Women's dialogue program launched in Bihar, women from 55 villages of East Champaran put forth their views.
![]() |
Women's dialogue program launched in Bihar, women from 55 villages of East Champaran put forth their views. |
लोकल पब्लिक न्यूज़:पटना/पूर्वी चंपारण (बिहार)18 अप्रैल 2025 : माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर पूर्वी चंपारण जिले के 55 गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें महिलाओं ने अपनी अपेक्षाओं और सुझावों को खुलकर रखा।
जिलाधिकारी,सौरभ जोरवाल ने सदर मोतीहारी प्रखंड के बासमनपुर पंचायत के संतपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी (सदर मोतीहारी), सिविल सर्जन, निदेशक डीआरडीए, डीपीएम जीविका, जीविका संगठन के पदाधिकारी, जीविका दीदियां और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं मौजूद थीं।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और महिलाओं की सरकार से अपेक्षाओं को समझना है। इस दौरान महिलाओं के सुझावों को दर्ज कर दस्तावेजीकरण किया जा रहा है, जिसे जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इन सुझावों के आधार पर भविष्य में नीतियां और योजनाएं तैयार की जाएंगी।
कार्यक्रम में ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के माध्यम से राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, सरकारी योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं ने अपने जीवन में आए बदलावों को साझा किया। इसके बाद महिलाओं के लिए खुला मंच उपलब्ध कराया गया, जहां उन्होंने अपनी मांगें और सुझाव रखे, जिन्हें उपस्थित अधिकारियों ने नोट किया।
जिलाधिकारी ने दी योजनाओं की जानकारी
संतपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा, “राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए 22 योजनाएं चिह्नित की हैं, जिनकी जानकारी एक पंपलेट में संकलित की गई है। सभी महिलाएं इसे पढ़ें और योजनाओं का लाभ उठाएं।” इस दौरान पंपलेट का वितरण भी किया गया।
जिलाधिकारी ने महिलाओं से निर्भीक होकर अपनी बात रखने का आग्रह करते हुए कहा, “आपके सुझाव सरकार तक पहुंचाए जाएंगे। यह कार्यक्रम जिले में दो माह तक चलेगा, जिसके तहत आपकी मांगों पर नीतियां बनाई जाएंगी।”
महिलाओं ने रखी मांगें, साझा कीं उपलब्धियां
कार्यक्रम में कई महिलाओं ने सरकारी योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की अपनी कहानियां साझा कीं। वहीं, कुछ महिलाओं ने गांव में पक्की सड़क, जल निकासी की व्यवस्था और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की मांग उठाई।
जिला स्तर पर समन्वय
जिला स्तर पर समाहरणालय के एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। कार्यक्रम का प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों तक पहुंचाया गया।
यह पहल न केवल महिलाओं की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी, बल्कि उनके सुझावों के आधार पर राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।