मोतीहारी के रघुनाथ पुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने की हत्या, एसआईटी गठित

 मोतीहारी के रघुनाथ पुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने की हत्या, एसआईटी गठित

मौके पर पहुंची मोतीहारी पुलिस। 

बिहार/पूर्वी चम्पारण/मोतीहारी, 19 दिसंबर: रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक की पहचान अरेराज थाना क्षेत्र के ग्राम रढ़िया निवासी विवेक सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। घटना के शीघ्र उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर भेजा गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म