Purbi Champaran pipra:शिव चर्चा में करतब दिखाते सर्फ ने काटा, मौत

 पिपरा थाना क्षेत्रा के अशोक पकड़ी में शिव चर्चा में गेहूवन सर्फ से खेल दिखाते वक्त सर्फ डंसा मौत।

मृतक और ग्रामीण 


घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीण 


पिपरा :थाना क्षेत्र के अशोक पकड़ी शिव मंदिर में शिव चर्चा का कार्यक्रम आयोजित की गई थी। जिसके आयोजक स्थानीय निवासी पीताम्बर पासवान बताएं जाते रहे हैं। ग्रामीणों ने मौत की घटना की सूचना पिपरा थाना को दीया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मौत की घटना के बाद बताया जा रहा की,सर्फ को बक्से में बंद रखा गया है। 

आजकल करतब दिखाने का काफी चर्चित प्रचलन निकल आई है। बताया जा रहा है, की करतब दिखाने के चक्कर में सर्फ ने व्यक्ति को डस लिया, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म