कलयुगी बेटे ने ( 5) पांच लाख रुपए मे पिता को मरवा दी गोली।

 कलयुगी बेटे ने 5 लाख में  पिता को मरवा दी गोली 


अरेराज कोर्ट गेट पर संजय ठाकुर की हुई थी हत्या ।। 

उदभेदन




मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के अरेराज में एक कलयुगी बेटे ने पिता का दूसरे महिला से नाजायज सम्बन्ध होने की जानकारी मिलने पर उसकी हत्या करवा दी। शूटर को 5 लाख की सुपाड़ी दे कर दिन दहाड़े अरेराज कोर्ट गेट पर अगरवा मोहल्ला , पैतृक गांव बंजरिया सेमरा के संजय ठाकुर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बेटा आयुष उर्फ जानू को पुलिस ने मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया तो परत दर परत मामले का पर्दाफाश हो गया। एसपी डा कमार आशीष कहते हैं कि बाप का दूसरे महिला से अवैध सम्बन्ध जान बेटे ने उसकी हत्या करा दी। बताया गया कि संजय ठाकुर उक्त महिला को रघुनाथपुर की अपनी जमीन रजिस्ट्री करने वाले थे । ऐसे में आयुष बौखला गया और पूना से मर्चेंट नेवी का जॉब छोड़ बाप की हत्या की जुगाड़ में लग गया। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में शूटर और आयुष के अलावे 3 और को गिरफ्तार किया है। जिसमे आयुष का एक फुफेरा भाई और शूटर हरिशंकर पासवान के दो शागिर्द शामिल हैं। एक पिस्टल , 4 जिंदा कारतूस व 5 सेल फोन जब्त की गई है। अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार का कहना है कि गिरफ्तार 5 के अलावे घटना में 4 और लोग शामिल हैं जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।


-मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म