मारपीट की घटना का आरोपी गिरफ्तार , मोटर चोरी को लेकर हुई मारपीट।
कोटवा पू च ।थाना क्षेत्र के जसौली पट्टी गाव में मोटर की चोरी के बाद विवाद में मारपीट की घटना के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्क्त आरोपी स्थानीय ग्रामीण धीरज कुमार बताया गया है जिससे पुलिस हिरासत में लेकर पुछत्ताछ करने में जुटी है। थाने में दिए आवेदन में मनोज कुँअर की पतनी नीतू देवी ने कहा है कि 3 अप्रैल की रात उनके दरवाजे से मोटर चोरी हो गई। इसके बाद सुबह में घर वाले चोरो को कोस रहे थे , जहा ग्रामीण भी आकर घटना के सम्बंध मर पुछत्ताछ करने लगे। इस दौरान पड़ोसी धीरज कुमार , नीरज कुमार पवन कुमार आदि दरवाजे पर चढ़ कर गाली गलौज और मारपीट करने लगे। इस बीच बचाने आये महिला के पुत्र अंकित कुमार व श्वसुर शिवपूजन कुँअर पर भी रड से हमला कर दिया। महिला ने बताया कि उसे मारपीट करते हुए बेपर्द किया गया और पुत्र एवं श्वसुर पर हत्या करने की नीयत से हमला किया गया , जिसमे बेटे का सर फट गया। घटना के दौरान श्वसुर के पैकेट से 9 हजार रुपया निकाल लिया। ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुचाया गया। इस बाबत थानाध्य्क्ष राजरूप राय ने बताया है कि मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी किया गया है जिसमे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है अन्य के विरुद्ध छापेमारी जारी है।