कोटवा पुलिस का शिकंजा शराब कारोबार में लिप्त चार गिरफ्तार

 Kotwa police tightens its grip on liquor trade, four arrested.

Kotwa police tightens its grip on liquor trade, four arrested.

लोकल पब्लिक न्यूज़: पूर्वी चंपारण कोटवा थाना पुलिस ने शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30(A) के तहत गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है और किसी भी हाल में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजू यादव, अजय कुमार यादव, जगदीश महतो और रामप्रवेश धांगर के रूप में हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस अभियान के तहत क्षेत्र में शराब कारोबार को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि क्षेत्रमें शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म