BDO gave instructions: Speed up the self survey verification of PM Awas Yojana, work should be completed by July 31.
![]() |
BDO gave instructions: Speed up the self survey verification of PM Awas Yojana, work should be completed by July 31. |
लोकल पब्लिक न्यूज़ (बिहार) कोटवा (पू.च.): प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सेल्फ सर्वे सत्यापन को गति देने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सरीना आजाद ने अपने कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित कर्मचारियों को सत्यापन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बीडीओ ने कहा कि स्वयं डेटा अपलोड करने वाले प्रत्येक लाभार्थी का सत्यापन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए। सत्यापन कार्य 28 जून 2025 से शुरू हो चुका है और इसे 31 जुलाई 2025 तक पूरा करना है। प्रखंड की 16 पंचायतों में कुल 4,434 लाभार्थियों ने योजना के लिए सेल्फ डेटा अपलोड किया है, जिसमें से अब तक 463 का सत्यापन हो चुका है।
सर्वे में सबसे अधिक डेटा अपलोड जसौली पंचायत से और सबसे कम डुमरा पंचायत से हुआ है। सत्यापन कार्य में आवास सुपरवाइजर, पंचायत सचिव और हल्का कर्मचारियों की पंचायतवार ड्यूटी लगाई गई है।
बैठक में आवास सुपरवाइजर रामप्रवेश राम, दीपक कुमार शर्मा, अनीता कुमारी, अमृत राज, दीनानाथ राम, राजीव कुमार, अभिमन्यु कुमार, उपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, अजीत कुमार, पिंटू कुमार सहित कई पंचायत सचिव और हल्का कर्मचारी मौजूद थे।