Anant Chaturdashi Mela: SDO Areraj gave strict instructions regarding crowd management and traffic system.
![]() |
Anant Chaturdashi Mela: SDO Areraj gave strict instructions regarding crowd management and traffic system. |
लोकल पब्लिक न्यूज़, पूर्वी चम्पारण (बिहार)अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अरुण कुमार ने अनंत चतुर्दशी मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसलिए किसी को कोई कठिनाई न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
एसडीओ ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने-अपने स्थल पर समय पर उपस्थित रहने तथा विधि-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने में सक्रिय सहयोग करने को कहा।
तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में एसडीओ अरुण कुमार ने हरसिद्धि स्थित भादा पुल पर सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की और मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरेराज, अंचल अधिकारी और हरसिद्धि थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।