A one day training camp of ASHA workers was organized for prevention of Chamki fever at Kotwa PHC.
लोकल पब्लिक न्यूज़:पूर्वी चंपारण/ कोटवा प्रखंड अंतर्गत कोटवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में सोमवार को चमकी बुखार (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) की रोकथाम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं, फैसिलिटेटर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को इस गंभीर बीमारी की पहचान, प्राथमिक उपचार और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण शिविर का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. गौरव कुमार और बीसीएम (ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर) मनीष कुमार ने किया। दोनों प्रशिक्षकों ने उपस्थित कर्मियों को बताया कि चमकी बुखार आमतौर पर गर्मी के मौसम में छोटे बच्चों को प्रभावित करता है और सही समय पर इलाज नहीं मिलने पर जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि तेज बुखार, बेहोशी, शरीर में ऐंठन जैसे लक्षण दिखते ही तत्काल इलाज जरूरी होता है।
इस मौके पर संजू पाण्डेय, प्रमिला देवी, संगीता देवी, गायत्री देवी सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता और फैसिलिटेटर मौजूद रहे। प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मियों को चमकी बुखार से संबंधित पंपलेट्स, प्राथमिक उपचार किट और जनजागरूकता अभियान की रणनीतियों की जानकारी भी दी गई।
प्रशिक्षण के अंत में सभी कर्मियों को क्षेत्र में जाकर जन-जागरूकता फैलाने और जरूरतमंद परिवारों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का निर्देश दिया गया। आयोजकों ने आशा जताई कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से क्षेत्र में चमकी बुखार के मामलों में कमी आएगी और समय पर उपचार सुनिश्चित किया जा सकेगा।