पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली की खुलेआम चोरी।

पूर्वी चम्पारण कोटवा  में बिजली की खुलेआम चोरी हो रही है।
कोटवा थाना क्षेत्र के कई पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। जो डायरेक्ट एलटी वायर में कट करके उपयोग किया जा रहा है।
जबकि स्ट्रीट लाइट का उपयोग के लिए अलग से सर्विस वायर का उपयोग किया जाता है। और मीटर की स्थापना की जाती है। जिनसे बिलिंग किया जा सके। स्ट्रीट लाइट के लिए स्वीकृत राशि लगभग 5-13 लाख रुपए की है। जबकि स्ट्रीट लाइट के लिए सर्विस वायर तक उपयोग नही किया गया।
और न ही कोई मीटर की स्थापना की गई है। फिर भी स्ट्रीट लाइट चालू है। 
विभागीय अधिकारियों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया अभी कोई जानकारी एवलेबल नहीं है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया उक्त सम्बन्ध में कोई भी जानकारी नहीं है। जानकारी किसके पास होने चाहिए।
इस तरह से कई इलाकों में बिजली की खुलेआम चोरी हो रही हैं।  

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म