डब्बल मर्डर से दहला कोटवा मोतिहारी सगे भाइयों को गोलियों से भून।

डबल मर्डर से दहला कोटवा मोतिहारी, सगे भाईयों को गोलियों से भूना।
(संवाददाता अर्जुन राय अयोध्या टाइम्स न्यूज कोटवा पूर्वी चम्पारण)

 पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस केवल लकीर पीटने में व्यस्त है। एक बार फिर जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो सगे भाईयों को गोलियों से छलनी कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सहोदर भाइयों की गोली मारकर हत्या।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेली वेली कुरियर में डिलिवरी ब्वाय के रुप में काम करने वाले जसौली गांव के दो सहोदर भाइयों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कोटवा थाना क्षेत्र के बनविरवा पुल के पास बाइक पर सवार दोनों भाईयों को गोली मार दी गई, जिससे घटनास्थल पर हीं दोनो की मौत हो गई।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया, वहीं, मृतकों का शव घटनास्थल पर काफी देर तक पड़ा रहा ,और घटना को लेकर लोग आक्रोशित रहे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

डेली वेली में डिलिवरी ब्वाय का काम करते थे लड़के।
 बताया जाता है कि जसौली गांव के रहने वाले 38 वर्षीय अमित रंजन और 28 वर्षीय सुमित रंजन सहोदर भाई थे. रोजाना दोनों भाई सुबह में मोतिहारी के लिए बाइक से निकलते थे ,और शाम में काम करके घर लौट आते थे। बुधवार को भी दोनों भाई मोतिहारी के लिए बाइक से निकले थे, उसी दौरान बनविरवा पुल के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरु कर दी , गोलियों की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े, तब तक अपराधी फरार हो गए थे।
नाकेबंदी कर अपराधियों की होगी गिरफ्तारी।
 उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के आक्रोश को शांत किया. काफी देर बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लिया और मामले की जांच शुरू की, हालांकि घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है।
लेकिन पुलिस घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी करने की बात कह रही है.।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

3 टिप्पणियाँ

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म