बैंक लूट में शामिल चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, लूट का सवा तेरह लाख बरामद।
पूर्वी चंपारण जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक सटहां शाखा हुए लूट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार को लूट के रुपयों के साथ पकड़े गए दो अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक मैग्जीन, 6 जिंदा कारतूस, दो डाइगर चाकू, दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त दो बरामद हुआ है.
मामले में अब तक कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चारों अपराधी बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के रहना वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अजीत कुमार, अमित कुमार, नीतीश जायसवाल और छोटन पासवान के रूप में की गई है. बता दें कि लूट के बाद बैंक कर्मियों ने पीछा कर 2 बदमाशओं को लूटी गई 13 लाख 20 हजार 770 रुपया नकद के साथ पकड़ लिया था.
गुरुवार को पीएनबी के सटहां शाखा में हुई लूटकांड को बैंककर्मियों और पुलिस के तत्परता से विफल हो गया था. तत्काल ही लूटी गई पूरी राशि के साथ दो अपराधी अजीत कुमार और अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार अपराधी निशानदेही पर दो अन्य अपराधी नीतीश और छोटन को गिरफ्तार किया गया."- *डॉ कुमार आशीष, एसपी*
एसपी के अनुसार बैंक लूट में पांच अपराधी शामिल थे.लूट की पूरी रकम के साथ चार अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और फरार अपराधी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बैंक लूटने वाले अपराधियों का यह अन्तरजिला गिरोह है और गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी-से-कड़ी सजा दिलायी जाएगी.
गुरुवार को पहाड़पुर थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक लूटने आए दो बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी थी. हालांकि, दो बाइक से आए हथियारबंद 5 अपराधियों ने बैंक से सवा तेरह लाख रुपया लूटने में सफल रहे थे. लेकिन बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए हथियारबंद अपराधियों में से एक को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस को सूचना दी. तबतक उसके साथी भाग खड़े हुए. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार समेत कई थानों की पुलिस बैंक पहुंची और गन्ना के खेत से दूसरे अपराधी को पकड़ा गया, जिसके पास से लूटा गया रुपया बरामद हुआ था.