पूर्वी चम्पारण कोटवा के बरहरवा कला पूर्वी मे इलाज के दौरान महिला की हुई मौत।

 पूर्वी चम्पारण कोटवा के बरहरवा कला पूर्वी मे  इलाज के दौरान महिला की हुई मौत।

बरहरवा कला में बन्द पडा डॉक्टर का क्लीनिक 


झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था इलाज।


पूर्वी चम्पारण कोटवा:   कोटवा में एक और झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई है। 

मामला कोटवा थाना के बड़हरवा कला की है जहां अमापर निवासी स्वर्गीय लालबाबू राय की पत्नी कलावती देवी इलाज कराने आयी थी। जहां डॉक्टर के सुई देने के बाद उसे उल्टी होने लगी कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। 

इसके परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तबतक झोलाछाप चिकित्सक क्लिनिक में महिला का शव छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया । 

पुलिस को दिए बयान में मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत ढंग से इलाज के कारण ही उनकी मौत हुई है। जिसके बाद कोटवा पुलिस ने दुकान व घरेलू क्लिनिक में छापेमारी की जहां डॉक्टर फरार हो गया था।

 थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सक आलोक लाल पर गलत इलाज करने का आरोप है वहीं वह क्लिनिक छोड़कर फरार है । हालांकि मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई होगी। 


झोलाछाप डॉक्टर के इलाज में लगातार मरीजों की होती है मौत: कोटवा में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है' नीम हकीम खतरे जान' यह कहावत आए दिन यहां चरितार्थ होती है। 

गत दो माह पहले कोटवा ओवरब्रिज के समीप भी एक निजी क्लिनिक में मरीज को जान गंवानी पड़ी थी।

जिसे डॉक्टर एवं परिजनों के बीच रुपयों के लेनदेन में मामला दब गया । हालांकि हंगामा के समय कोटवा पुलिस वहां पंहुची थी लेकिन बाद में परिजनों ने रुपयों के खेल के बाद आवेदन नहीं दिया। 

इधर प्रशासन के द्वारा समय समय पर इन क्लीनिकों के जांच का दवा किया जाता है लेकिन कार्रवाई क्या होती है ये आज तक समझ के परे है। प्रशासन ने ससमय इनपर रोक नहीं लगाया तो लोग जान गंवाते रहेंगे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म