निलंबित चकिया एसएचओ दोषमुक्त , निलंबन वापस ।
लोगों |
25 अगस्त को एसपी ने किया था सस्पेंड , डीआईजी ने दी क्लीनचिट।
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के एक पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय कुमार को डीआईजी चंपारण प्रक्षेत्र ने निलंबन के दिन से ही दोष मुक्त करते हुए निलंबन मुक्त कर दिया है। धनंजय कुमार तत्कालीन चकिया थानाध्यक्ष थे , जिन्हें पुलिस कप्तान ने निलंबित किया था। यहां बता दें कि 25 जुलाई को कार्य में लापरवाही सहित अन्य आरोप के तहत पुलिस कप्तान ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया था। मामले को लेकर धनंजय कुमार ने वरीय पदाधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखा और पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में डीआईजी चंपारण प्रक्षेत्र ने इंस्पेक्टर को निलंबन तिथि से ही दोष मुक्त करते हुए निलंबन मुक्त कर दिया है।
संवाददाता प्रभात रंजन की रिपोर्ट।