पूर्वी चम्पारण घोड़ासहन अंचल का राजस्व कर्मचारी 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

पूर्वी चम्पारण मे घूसखोरों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ा ।

निगरानी की टीम राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 


घोड़ासहन अंचल का राजस्व कर्मचारी 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार।


पूर्वी चम्पारण: जिले में पटना से पहुँची निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया और अपने साथ पटना ले गई। 

निश्चित तौर पर बढिया दीपावली - छठ माने की कामना पाले राजस्व कर्मचारी की दीपावली अंधेरी हो गई। 10 हजार से जहा जगमगाहट की कल्पना किये होगे अब वही रिश्वती राशि उन्हें काल कोठरी में पहुचा दिया । ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिश्वत से हर वक्त खुशियां खरीदना ठीक नही होता। 

दरअसल उक्त कर्मचारी के कॉलेज रोड़ स्थित आवास पर एक जमीन का दाखिल खारिज करने के लिए उसे 10 हजार रिश्वत दिया जा रहा था , जहा पहले से जाल बिछाए निगरानी टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया और अपने साथ पटना ले गई। 


मोतीहारी से प्रभात रंजन की खास रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म