पूर्वी चम्पारण कोटवा दुर्गा पूजा में सप्ताहिक रामकथा भक्तिमय भजन कीर्तन पर झूमे श्रद्धालु भक्त

 अयोध्या के मानस मर्मज्ञ की भक्तिमय कथा में खूब गोता लगाए श्रद्धालु।

भजन कीर्तन का आनन्द लेने श्रद्धालु भक्त।


कोटवा में आयोजित की गई मानस की संगीतमयी कथा



मोतिहारी।

पूर्वी चंपारण के कोटवा में अद्भुत संगीतमयी राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्र के दौरान एक सप्ताह तक चलने वाले रामचरित मानस कथा के वक्ता मोतीहारी मंदिर अयोध्या के महंत रामप्रवेश दास के संगीतमयी कथा का श्रोता भरपूर आनन्द उठा रहे हैं। कथा के दौरान शनिवार को भरत को अयोध्या का राजा बनाने और श्री राम को चौदह वर्ष के वनवास का प्रसंग चला । इस मार्मिक प्रस्तुति ने श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित लोगों की आँखे नम हो गई। इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह , हिमांशु सिंह उर्फ गोपू सिंह ,

मोहन सिंह , हरेंद्र सिंह , भिखारी सिंह , ध्रुव प्रसाद ,  मंटू सिंह , गुदर सिंह , पूर्व मुखिया कमलेश सिंह , ललन सिंह , गंगा कुअर के अलावे आचार्य रूपनारायण तिवारी उपस्थित थे।


प्रभात रंजन की रिपोर्ट , मोतीहारी।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म