पूर्वी चम्पारण कोटवा थाना क्षेत्र के मच्छरगावा में एक ही रात में एक ही गांव के चार घरों से लाखो की चोरी

 चोरी मामले को लेकर थाने में दिया आवेदन, मामला दर्ज

चोरी के बाद बिखरे पड़े सामान।


चोरों ने बारह लाख रुपए चुराए ।



पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के मच्छरगवां अहिर टोली में चार लोगो के घर में विगत रात हुए भीषण चोरी मामले में एक ने थाने में आवेदन दिया है। 

 योगेंद्र यादव अपने आवेदन में बताया है कि 23 अक्तूबर की रात खाना खाकर हम लोग सो गए। दो बजे रात्रि को जगा तो देखा कि मेरे रूम का दरवाजा बाहर से बंद था।अपने रूम में देखा तो अंदर रखे अलमीरा का लॉक टूटा हुआ था और उसमे रखे दस हजार रुपए गायब था।

हल्ला मचाया तो ग्रामीण इकट्ठा हुआ।जब बगल के रूम में देखा तो पाया कि उसमे रखे ट्रंक और पेटी का ताला टूटा हुआ था और उसमे रखे दो सोने का हार, एक मंगलसूत्र, चेन,झुमका,अंगूठी सहित अन्य आभूषण चोरी कर ली गई थी जिसका अनुमानित कीमत दस लाख रुपए है।

 वही आवेदक के छोटे भाई जगरनाथ यादव के घर से भी सोने का झुमका,मंगलसूत्र, बाली सहित चांदी के आभूषण भी जिसका अनुमानित कीमत दो लाख रुपए चोरी हुई है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया आवेदन मिला है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म