गोली लगने से घायल प्रोफेसर की इलाज के दौरान पटना में मौत।
प्रतिकात्मक लोगो |
8 अक्टूबर को ब्लूआटाल में बदमाशों ने मारी थी गोली
पूर्वी चम्पारण।
मोतिहारी के उगम पांडेय कॉलेज प्रोफेसर अनिल सिंह की मौत हो गई है। गोली लगने से जख्मी प्रोफेसर की इलाज के क्रम में मौत हो गई है।
प्रोफेसर के मौत के बाद बलुआ टाल उनके मोहल्ले में अफरातफरी मच गई है। बता दे कि 8 अक्टूबर की शाम बलुआ टाल में ही प्रो अनिल सिंह को बदमाशो ने गोली मार दी थी । गम्भीर स्थिति में उन्हें मोतिहारी के चिकित्सकों ने पटना रेफर किया था , जहा वे जिंदगी की जंग बुधवार को हार गए ।
इलाज के दौरान प्रो. अनिल सिंह की मौत हो गई है। प्रोफेसर के भाई व विख्यात टेंट व्यवसाई शम्भू सिंह ने इस मामले में नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। अनिल सिंह का सूद - व्याज का भी कारोबार था।
गोली कांड के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बादमाश रामपुर खजुरिया का सावन कुमार मुख्य लाइनर की भूमिका में था। बहरहाल प्रो के मौत के बाद परिवार में चीख - पुकार मच गई है।
मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।