पूर्वी चम्पारण 10 लाख के चेक बाउंस मामले में अभियुक्त पर जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट।
प्रतिकात्मक लोगो |
मोतीहारी 09 नवंबर
दस लाख के चेक बाउंस मामले को लेकर फरार चल रहे अभियुक्त पर मोतिहारी न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। गिरफ्तारी वारंट छतौनी थाना क्षेत्र के बड़ा बरियारपुर मछुआ टोली निवासी दीपनारायण सहनी पर जारी हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां कुड़िया निवासी राजीव कुमार से अभियुक्त दीपनारायण सहनी को गाढ़ी दोस्ती थी तथा एक दूसरे के यहां आना- जाना होता था। दीपनारायण को रुपए की सख्त जरूरत थी।
लिहाजा उसने परिवादी राजीव कुमार से जमीन बेचने की इच्छा जाहिर की। परिवादी अभियुक्त की बातों पर विश्वास करके जमीन खरीदने के लिए राजी हो गया। जमीन का कीमत 10 लाख रुपए तय हुआ। परिवादी राजीव कुमार ने 05 अप्रैल 2022 को सुबह आठ बजे 9 लाख 50 हजार रुपए अभियुक्त को चैलाहां कुड़िया स्थित अपने आवास पर साक्षियों के समक्ष दिया।
अभियुक्त ने रुपया लेने के समय एक सप्ताह के अंदर जमीन रजिस्ट्री करने का वादा किया।एक सप्ताह बीतने पर परिवादी जमीन रजिस्ट्री करने के लिए दबाव बनाया। पहले तो अभियुक्त ने टाल-मटोल किया, लेकिन बाद में जमीन रजिस्ट्री करने से इंकार कर दिया।
इसके बाद परिवादी ने जब रुपया वापस करने के लिए कहा, तो उसने मोतिहारी एसबीआई बाजार शाखा का बाउंस चेक दे दिया। बाद में जाकर परिवादी मोतिहारी न्यायालय में 10 लाख रुपए के चेक बाउंस मामले को लेकर बड़ा बरियारपुर के अभियुक्त दीपनारायण सहनी पर एक मामला दायर किया। इसी मामले में अभियुक्त दीपनारायण सहनी लगातार फरार चल रहे हैं।
अभियुक्त की अनुपस्थिति को न्यायालय ने गंभीरता से लिया है तथा बाध्य होकर विद्वान न्यायाधीश ने अभियुक्त के विरुद्ध तत्काल गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।