कोटवा के गोपी छपरा में स्वच्छता पर्वेक्षक के चयन को लेकर आमसभा आयोजित

 गोपी छपरा में स्वच्छता पर्वेक्षक के चयन को लेकर आमसभा आयोजित।

सभा में उमड़ी भीड़ 


पूर्वी चम्पारण कोटवा:प्रखंड के गोपी छपरा पंचायत में शनिवार को स्वच्छता पर्वेक्षक के चयन को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया।


पंचायत के वार्ड संख्या 1 में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपी छपरा के प्रांगण में असयोजित आम सभा मे उच्चतर योग्यता और अतिरिक्त अनुभव के आधार पर संजय कुमार को पर्वेक्षक चुन लिया गया।इस एक मात्र पद के लिए छह अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमे सर्वसम्मति से संजय कुमार को पर्वेक्षक पद पर चुन लिया गया। 

आमसभा की अध्यक्षता मुखिया साबित कुमारी ने किया।आम सभा मे प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सचिन भारद्वाज,पंचायत सचिव लालबहादुर बैठा,उप मुखिया संगीता कुमारी,वार्ड सदस्य माला देवी,मुखिया प्रतिनिधि उमाकांत सिंह,गुड्डू कुमार यादव,सीताराम सिंह, विजय यादव,वीरेंद्र महतो,कांग्रेस महतो,पंस प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह,विकास मित्र संजीत कुमार,भाग्य नारायण पटेल,प्रशांत सिंह,शम्भू राय, सुदिष्ट महतो,नागेंद्र महतो,अंकेश चौधुर,यादो राम सहित बड़ी संख्या में पुरुष महिला आदि उपस्थित थे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म