कोटवा पॉवर सब सेक्शन क्षेत्र में, थ्री फेस बिजली कनेक्शन में मिली गम्भीर अनियमितता।

 कोटवा पॉवर सब सेक्शन क्षेत्र में थ्री फेज बिजली कनेक्शन में मिली गम्भीर अनियमितता।

छापेमारी करते विद्युत विभाग के अधिकारी  


पूर्वी चम्पारण मोतिहारी बिजली विभाग में हैरतंगेज करनामे उजागर हुआ है। 


नया मामला 

 कोटवा पॉवर सब सेक्शन क्षेत्र के सरैया चौक स्थित सत्यनारायण बैठा , पिता _जोखन बैठा , ग्राम _ बिसमहरापुर पंचायत_कटहरिया ,

थाना कल्याणपुर निवासी के व्यवसायिक परिसर से अधूरा स्थापित मीटर एसडीओ मोतीहारी विकास कुमार व जेई कोटवा जनार्द्धन कुमार के संयुक्त छापेमारी दल ने  छापेमारी कर जब्त किया है। बताया गया कि उक्त मीटर अधूरे ढंग से स्थापित किया गया था। जिस मीटर को जप्त कर अग्रेतर करवाई के लिए छापेमारी दल ले गई।


 जानकारी के अनुसार सत्यनारायण बैठा

 औद्योगिक थ्री  फेज  बिजली कनेक्शन लोड 8 KW  के लिए आवेदन संख्या (52044295143) के मध्यम से विभाग को आवेदन किए थे।

विभाग ने आवेदन का सत्यापन कर , एसडीओ मोतीहारी( लेटर संख्या _585 के मध्यम से आदेशित था। और मीटर जांच केंद्र मोतीहारी से जांच करा कर  स्थापित कर दिया गया। जिसका  पत्रांक  _  585  , रसीद स०_ 236/870659 है। दिनांक 05/08/2021) को मीटर संख्या_B H R  40930  जो की सिक्योर कम्पनी द्वारा निर्मित हैं , काजांच कर सत्यनारायण बैठा के परिसर में  स्थापित कर दिया गया था।


स्थापित किए गए थ्री फेज बिजली मीटर 


मीटर जांच और स्थापन के लिए आवेदन 


आश्चर्य की बात यह है कि 

बाद में आवेदन को विभाग द्वारा ही रिजेक्ट कर दिया गया ।

निरस्त आवेदन की प्रति 


बिजली विभाग के निर्देशानुसार न्यू कॉनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है और विभागीय टीम कागजात का जांच कर, बकाया राशि का जांच कर, कनेक्शन मांगे गए जगह तक बिजली की आपूर्ती करती है। उसके बाद उपयोग किए गए बिजली का भुगतान मीटर का रीडिंग कर प्राप्त कर लिया जाता है।



परन्तु 

कोटवा के उक्त मामले में सभी नियमो  का धजिया उड़ाकर अधिकारी/कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। 


चौकाने वाली बात तो यह है, कि जब सभी प्रक्रिया पूरा होने के बाद, आवेदक सत्यनारायण बैठा के परिसर में थ्री फेज कनैक्शन का मीटर स्थापीत कर दिया गया था , तो फिर आवेदन रिजेक्ट कैसे हो सकता है।

अगर ये मान लिया जाए की आवेदन पहले ही रिजेक्ट कर दिया गया था तो फिर मीटर परिसर में स्थापित कैसे हो गया।

और 

इधर आवेदक ने खुद  बताया, की महीनो बिजली  उपयोग करने के बाद अब वह कारोबार बंद कर दिया ।


 एक ओर गरीब , मजदूर को किसी भी अनियमितता पर विभाग कड़ी कारवाई कर देता है, और खुद की गड़बड़ी पर आंखे मूंद रखा है। 

इस बाबत पूछे जाने पर जेई कोटवा जनार्द्घन कुमार और एसडीओ  मोतीहारी विकास कुमार कोई भी जानकारी देने से परहेज़ कर रहे हैं और इससे सम्बंधित कोई भी करवाई सामने नही आई है।


कुल मिलाकर कोटवा में बिजली विभाग का गम्भीर अनियमितता, और मनमानी चल रहा है।

 वही चर्चा यह भी है कि   बिजली विभाग के अधिकारी इस तरह के ममामलो में मोटी रकम वसूल कर बैठ जा रही है नतीजन सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।


Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म