पूर्वी चम्पारण कोटवा में सड़क दुर्घटना में प्रखंड कर्मी की मौत ग्राम सेवक के पद पर थे कार्यरत।

 सड़क दुर्घटना में प्रखंड कर्मी की मौत ग्राम सेवक के पद पर थे कार्यरत।

दुघर्टना के बाद रोड़ पर पड़े शव व दुघर्टना की ईस्थिती


घर लौटने के लिए गाड़ी का कर रहे थे इंतजार


अनियंत्रित डीसीएम ट्रक के चपेट में आने से हुई प्रखंड कर्मी की मौत


पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के कोटवा एनएच 27 चौक पर अनियंत्रित डीसीएम ट्रक के चपेट में आने से कोटवा प्रखंड में कार्यरत ग्राम सेवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बता दे कि मृतक शंभू प्रसाद मेहसी थाना क्षेत्र के कोठिया हरि राम के निवासी हैं।जो कोटवा प्रखंड में ग्राम सेवक के पद पर कार्यरत थे।सोमवार को प्रखंड का कार्य पूर्ण कर घर जाने वास्ते एनएच 27 कोटवा चौक पर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। तभी डुमरिया घाट के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR28GA/2536 है अनियंत्रित होकर कई यात्रियों को ठोकर मारते हुए प्रखंड कर्मी की कुचल दिया जिसे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।बाकी यात्रियों को भी हल्की चोटे आई है। वही अनियंत्रित डीसीएम ट्रक डिवाइडर से टकराकर के रुक गया। सूत्रों के अनुसार अनियंत्रित डीसीएम ट्रक पहले दिपयु मोड़ पर एक बाइक में ठोकर मारा जिसे बाइक सवार घायल हो गए।जिनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर थाना लाई।साथ ही शव को पोस्मोटम में भेजने की तैयारी की जा रही है।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मृत्तक के परिजन को सूचित कर दिया गया है।साथ ही डीसीएम ट्रक को जब्त कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म