पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिधुत चोरी को लेकर 14 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।
प्रतीकात्मक लोगो |
पूर्वी चम्पारण कोटवा:
प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग ने छापेमारी कर 14 लोगों के विरुद्ध अनियमितता पाते हुए सरकारी राजस्व के नुकसान करने का आरोप लगाया है और प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में विभाग के जेई जनार्दन कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। जिसमे कई लोगो के द्वारा मीटर बाईपास कर विधुत ऊर्जा की चोरी करने का आरोप लगाया है। किए गए कृत्य से विभाग का राजस्व छती का आरोप लगाते हुए उक्त सभी का डिस्कनेक्सन कर तार जब्त करते हुए पुलिस को लिखित दिया गया और प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस दौरान कोटवा बाज़ार के अलावे आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की गई । गढ़वा खजुरिया के अशीष कुमार गुप्ता का कहना है, की हमारे पीता के नाम से कनेक्शन है और मेरे मीटर मे कोई कट या छेड़ छाड़ नही था। बिजली विभाग के अधिकारी झूठा आरोप लगाया है। बताया गया है कि कुल आरोपीत उपभोक्ताओं के द्वारा 4 लाख 95 हजार 9 सौ 65 रुपये के राजस्व क्षति की गई है। इसी सिलसिले में
कोटवा के विकास कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है की उनके परिसर में बिजली मीटर नही लगाया जा रहा है और मीटर के लिए मोटी रकम रिश्वत के तौर पर मांगी जा रही है। और बताया कि वर्ष 2017में ही मैंने बिजली कनेक्शन के वास्ते भुगतान कर पावती रसीद अपने पास रखा है। पर अभितक विभाग द्वारा मीटर नही लगाया गया।
और छोटे_ छोटे कर्मचारियों के माध्यम से रिश्वत की मांग की जाती है। और नहीं देने पर मीटर नही लगाया जाता है।
आइए कंज्यूमर की आपबीती बताते हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।