कोटवा में जीरो टिलेज से हुई गेंहू के खेती का बीईओ ने किया निरीक्षण

 जीरो टिलेज से हुई गेंहू की खेती का बीईओ ने किया निरीक्षण।

खेती का निरीक्षण करते आधिकारी 

 जीरो टिलेज से गेहूं का खेती करने का बीईओ ने दिया सुझाव।


कोटवा: प्रखंड के बडहरवा कला पश्चिमी पंचायत के प्रगतिशील किसान विजय पाण्डे के खेतों में जीरो टिलेज विधि से हुई गेहूं की खेती का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सिंचाई और नैनो यूरिया का इस्तेमाल करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।

खेतों में लगे गेहूं के पत्ते पीले पड़ने के बारे में पूछने जाने पर बीईओ ने बताया की मिट्टी में जिंक के कमी से भी फसल के पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। आगे उन्होंने किसानों को सुझाव दिया की सभी किसानों को अपने खेतों के मिट्टी की जांच अवश्य कराना चाहिए जिसे यह पता चलता है कि मिट्टी में किस तत्व की कमी है उसके बाद खेतों में उस तत्व के कमी को पूरा करने के लिए उपाय किया जा सके।आगे बताया की जीरो टिलेज विधि से गेहूं का बुआई करने पर खर्च कम आता है और उपज अधिक होती है ।मौके पर कृषि समन्वयक राजेश कुमार, कृषि समन्वयक अशोक मिश्र सहित कई लोग मौजूद थे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म