पूर्वी चम्पारण: कोटवा में प्रधान शिक्षको को दिया गया शाला सिद्धि का प्रशिक्षण।

पूर्वी चम्पारण: कोटवा में प्रधान  शिक्षको को दिया गया शाला सिद्धि का प्रशिक्षण।
प्रशिक्षण केन्द्र पर उपस्थित शिक्षक।


15 जनवरी तक पोर्टल पर ऑन लाइन सबमिशन करने का निर्देश।

कोटवा: प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय कोटवा बडहरवा  में सोमवार को प्रखंड के सभी प्रधान शिक्षको को शाला सिद्धि का प्रशिक्षण दिया गया।
अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामविजय यादव ने की ।प्रखंड प्रशिक्षक सतीश कुमार ,सुनील कुमार प्रसाद एवम जिला स्तरीय प्रशिक्षक जय प्रकाश ठाकुर एवम रूपेश कुमार रवि द्वारा न्यूपा नई दिल्ली के द्वारा विकसित पोर्टल पर विद्यालय के सुधार हेतु स्वमुल्यांकन सात आयामों के छियालिस मूल मानकों पर विस्तार से कार्यशाला में बताया गया।
साथ ही स्कूल संसाधन शिक्षण प्रकिया,बच्चो की प्रगति,बच्चो की उपलब्धि एवम बिकास,अध्यापकों के कार्य निष्पादन का प्रबंधन एवम समुदाय के गुणात्मक सहभागिता आदि बिंदुओं पर  भी  प्रशिक्षकों द्वारा प्रकाश डाला गया। 

वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामविजय यादव ने शाला सिद्धि की महत्ता एवम निर्धारित लक्ष्य को बताते हुए 15 जनवरी 2023 तक पोर्टल पर ऑन लाइन सबमिशन करने को कहा गया।इस कार्यशाला में वीरेंद्र कुमार मिश्रा,विकास चंद्र वर्मा, मो अखलाक हुसैन,दिलीप कुमार,राजकिशोर ठाकुर,सुनील प्रसाद,अजीत कुमार,अनंत कुमार गुप्ता,पप्पू रजक,रामसुंदर साह,सहित सभी प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म