पंचायत सरकार भवन के बकाया भुगतान का डीएम ने दिया आदेश।
निर्माणधीन भवन |
पूर्वी चम्पारण कोटवा,:प्रखंड के डुमरा पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के बकाया भुगतान को लेकर पूर्व और वर्तमान मुखिया आमने सामने है।एक तरफ जहां पूर्व मुखिया कन्हैया कुमार पांडेय निर्माण कार्य मे लगे राशि के भुगतान कराने की बात करते हैं।वही वर्तमान मुखिया निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर रहे हैं।भुगतान में देरी होने पर पूर्व मुखिया ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर 10 लाख रुपये बकाया भुगतान की मांग करते हुए पंचायत सचिव और वर्तमान मुखिया पर राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण भुगतान लंबित रखने का आरोप लगाया था।वित्तिय वर्ष 2019-20 में 1 करोड़ 24 लाख रुई की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य दोनो पूर्व और वर्तमान मुखिया के राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण बाधित है।मामले में संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने 5 अप्रैल 2023 को आदेश जारी कर तीन दिनों के अंदर मुखिया और पंचायत सचिव से बकाया भुगतान करते हुए जवाब देने को कहा है।पंचायत सचिव रामाधार शर्मा ने बताया कि मेरे स्तर से कोई दिक्कत नही है मुखिया नही कर रहे हैं।मुखिया राजू ठाकुर ने बताया कि मुझे अभी तक पत्र नही मिला है।मिलने पर उसका अध्ययन के उचित निर्णय लिया जाएगा।