भूमि संघर्ष आंदोलन के प्रणेता थे शहीद बैद्यनाथ सहनी-सत्येन्द्र मिश्र ।
सम्बोधित करते हुएसंघर्षशील नेता |
-------------------------------------------------
पूर्वी चम्पारण कोटवा - भूमि संघर्ष आंदोलन के प्रणेता थे शहिद कामरेड बैद्यनाथ सहनी जो सैकड़ों बेघर लोगों को बसाने का काम किया और शोषण, जुल्म,अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष के दौरान ही उन्होंने अपनी शहादत दी। उक्त बाते कामरेड बैद्यनाथ सहनी,भोला सहनी एवं बीर सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर भूपतपूर मे आयोजित शहादत divsसमारोह को सम्बोधित करते हुए सीपीआई'(एम) के जिला मंत्री सत्येन्द्र मिश्र ने कही। उन्होंने ने कामरेड बैद्यनाथ सहनी के विरासत को बढ़ाने की अपील की। जिला सचिव मण्डल सदस्य बंकिम चंद्र दत्त ने गरीबों को बसगीत हेतु जमीन दिलाने एवं बेदखली दखल कराने सहित अन्य मांगों को लेकर अंचल कार्यालय कोटवा को घेरने के आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का शुरुआत झंडोत्तोलन एवं शाहिद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। सभा को उपरोक्त नेताओ के अतिरिक्त रामदेव सहनी,राजेश शाह,सुधांशु शेखर,सुरेंद्र प्रसाद,जगन शाह,नन्दलाल सहनी,सुरेंद्र सहनी,सुमित सहनी,मोती पासवान,जयकिशन पासवान,गौतम सहनी सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता मोतीलाल यादव एवं संचालन लोकल कमिटी के मंत्री राजकिशोर सिंह मुन्ना ने की।