पूर्वी चम्पारण:एटीएम चोरी कांडों में पूर्व से पुलिस बैक फुट पर।
प्रतिकात्मक लोगो। |
कोटवा , पहाड़पुर , तुरकौलिया में हुई घटनाओं में नही मिली सफलता।
मोतिहारी । जिले में एटीएम चोरी के मामलों में पुलिस की कार्रवाई अबतक हासिये पर रही है। चकिया में भी सेंट्रल बैंक का एटीएम तोड़ने का बीती रात प्रयास किया गया है। अलग बात है कि चोरो को सफलता नही मिली। वर्ष 2021 में एटीएम चोरो के मेन टारगेट में जिले का एटीएम रहा है। कोटवा में एसबीआई ब्रांच के समीप 22 नवंबर को , विधान सभा चुनाव से दो दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने कोटवा बाजार स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को 35 लाख 77 हजार रुपये नगद सहित उखाड़ लिया । मामले में एसपी के द्वारा एसआईटी का गठन हुआ पर हुआ कुछ नही। इसी रात तुरकौलिया में एटीएम तोड़ चोरी हुई , इसी रात पहाडपुर में एटीएम से चोरी का असफल प्रयास किया गया। एक माह बाद 22 दिसम्बर को कोटवा मेन चौक स्थित ओवर ब्रीज के समीप अज्ञात चोरों द्वारा एटीएम मशीन का शटर काटकर 3 लाख 71 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। एक माह के अंदर कोटवा में दो एटीएम चोरी की वारदात हुई। 22 दिसंबर को ओभरब्रिज के पास एटीएम में फिर से 35 लाख कैश डाला गया पर संयोग था कि कस्टमर यूज के बाद उस रात एटीएम मशीन में 3 लाख 71 हजार रुपए ही बचा था जो चोरी हुआ। इन मामलों में पुलिस के हाथ खाली ही रह गए। अलबत्ता चोरो का लोकेशन ट्रेस भी किया गया , जिसका क्लू हरियाणा व दिल्ली में मिला था बावजूद इसके गिरफ्तारी नही हो सकी। ऐसे में इस जिले में एटीएम चोरी को लेकर चोरो का मनोबल बढ़ा हुआ है।
मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।