भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना परिसर में जनता दरबार का हुआ आयोजन।
कोटवा थाना परिसर मे आयोजित जनता दरबार। |
चार में एक मामले का हो सका निपटारा , 3 को मिली तारीख।
कोटवा : स्थानीय थाना परिसर में भूमि विवाद से संबंधित परिवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने की। इस दौरान कुल 4 मामले सामने आए जिसमे 3 नए एवं एक पुराना मामला था।बता दें कि प्रत्येक शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर थाना ब अंचल के अधिकारियों की मौजूदगी में जमीन से जुड़े मामलो का निपटारा किया जाता है ।आज के जनता दरबार में एक पुराने मामले एवं 3 नए मामले सामने आए । पुराने मामले में मच्छरगवा पंचायत के जगन महतो का रैयती भूमि से संबंधित आवेदन दिया गया था जिसकी सुनवाई के बाद ऑन द स्पोर्ट निष्पादन किया गया । वही तीन नए मामलों में बेलवा माधव के कपिल देव ठाकुर , बेतिया बसंत के पिंटू कुमार यादव , एवं बरकुरवा के अमिका सहनी ने भूमि से सम्बंधित आवेदन दिया जिसको अगली तिथि को कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया । इस मौके पर थानाध्यक्ष स्वीटी सिंह,एसआई अनुज कुमार सिंह,अंचल क्लर्क उमेश कुमार सहित कई फरियादी मोजूद थे