पूर्वी चम्पारण कोटवा:भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना परिसर में जनता दरबार का हुआ आयोजन।

 भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना परिसर में जनता दरबार का हुआ आयोजन।

कोटवा थाना परिसर मे आयोजित जनता दरबार।


चार में एक मामले का हो सका निपटारा , 3 को मिली तारीख।



कोटवा : स्थानीय थाना परिसर में भूमि विवाद से संबंधित परिवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने की। इस दौरान कुल 4 मामले सामने आए जिसमे 3 नए एवं एक पुराना मामला था।बता दें कि प्रत्येक शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर थाना ब अंचल के अधिकारियों की मौजूदगी में जमीन से जुड़े मामलो का निपटारा किया जाता है ।आज के जनता दरबार में एक पुराने मामले एवं 3 नए मामले सामने आए । पुराने मामले में मच्छरगवा पंचायत के जगन महतो का रैयती भूमि से संबंधित आवेदन दिया गया था जिसकी सुनवाई के बाद ऑन द स्पोर्ट निष्पादन किया गया । वही तीन नए मामलों में बेलवा माधव के कपिल देव ठाकुर , बेतिया बसंत के पिंटू कुमार यादव , एवं बरकुरवा के अमिका सहनी ने भूमि से सम्बंधित आवेदन दिया जिसको अगली तिथि को कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया । इस मौके पर थानाध्यक्ष स्वीटी सिंह,एसआई अनुज कुमार सिंह,अंचल क्लर्क उमेश कुमार सहित कई फरियादी मोजूद थे

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म