शहर में अल्ट्रासाउंड का सघन निरीक्षण , 4 सील
एसडीएम व एएसपी के नेतृत्व में चला अभियान
निरीक्षण करते अधिकारी |
मोतिहारी।
शहर में अवैध ढंग से संचालित अल्ट्रासाउंड पर गुरुवार को प्रशासन का डंडा चला है । दर्जन भर अल्ट्रासाउंड का जांच किया गया जिसमें 4 को आन स्पॉट सील कर दिया गया। एसडीओ सदर श्रेष्ट अनुपम व एएसपी सदर श्री राज के नेतृत्व में प्रशासन , पुलिस व मेडिकल विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड का निरीक्षण किया। इस दौराण मेन रोड व छतौनी रोड सहित सदर अस्पताल रोड़ में जांच अभियान चलाया गया। इस बाबत एसडीओ श्री अनुपम ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के निरीक्षण के क्रम में कई तरह की अनियमितता पाई गई। जहां महत्वपूर्ण निर्देश का बोर्ड , सक्षम चिकित्सक या टेक्नीशियन की अनुपस्थित , शौचालय की समुचित व्यवस्था सहित कई कमियां देखने को मिली। वही कई अल्ट्रासाउंड संस्थान में कागजात में भी कमी पाई गई। सील किये गये अल्ट्रासाउंड में गोदावरी अल्ट्रासाउंड , कृष्ना अल्ट्रासाउंड , विधा व कुमार अल्ट्रासाउंड शामिल हैं। वही कुछ को अल्टीमेटम देते हुए कमियों को शिघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है। बताते हैं कि यह हाल जिला मुख्यालय में स्थित अल्ट्रासाउंड का है , लिहाजा पूरे जिले में तकरीबन ढाई सौ से अधिक अल्ट्रासाउंड है जिनकी स्थिति और बदत्तर है। मौके पर डॉ श्रवण पासवान , सदर प्रखंड के बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी वह सुरक्षा बल के जवान उपस्थित थे।
मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।