ट्रक और कार के टक्कर में कार सवार पति की मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल।

 ट्रक और कार के टक्कर में कार सवार पति की मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल

घटाना क्रम में क्षतिग्रस्त वाहन 


कार सवार दंपती अपनी मां से मिलने जा रहे थे गोरखपुर

क्षतिग्रस्त वाहन 


पलटी हुई वाहन 



कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज):थाना क्षेत्र के एनएच 27 दिपयु मोड़ के समीप रविवार को ट्रक और कार के टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। कार में सवार ये दोनो पति पत्नी बताए गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच 27 पर एक कंटेनर के पलट जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया था।पुलिस ने आवागमन सुचारू करने के लिए पूर्वी लिंक रोड को चालू कराया।इसी क्रम में पिपराकोठी के तरफ से आ रही एक कार को विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गाया । कार चालक उसी में फस गाया था,जिसको स्थानीय लोगो और पुलिस के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया।कार में सवार एक अन्य घायल महिला को भी कार से निकाला गया और इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।स्थिति की गंभरता को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया।समुचित इलाज के लिए पुलिस के सहयोग से उन्हें मोतिहारी पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान कार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कोलकाता निवासी  हीरा तिवारी के रूप में हुई है ।घायल महिला प्रियंका तिवारी उनकी पत्नी बताई गई है। पुलिस ने बताया कि ये दोनों कोलकाता से कार से अपनी मां से मिलने गोरखपुर जा रहे थे।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर फरार ट्रक की पहचान की जा रही है।वही शव का पोस्मोटम करा परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म