77 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोटवा में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों ने शान से फहराया तिरंगा।

77 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोटवा में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों ने शान से फहराया तिरंगा।
कोटवा प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर धान से फहराया तिरंगा।



पूर्वी चम्पारण कोटवा (लोकल पब्लिक न्यूज़)प्रखंड में 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर सुबह से ही तैयारियां की जा रही थी , प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों ने शान से तिंरगा झंडा फहराया। 




प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित की गई। बरहरवा कला पक्षमी विद्यालय के छात्र , छात्राओं ने शानदार झाकी प्रस्तुत की गई। इस दौरान स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव प्रखंड में विभिन्न जगहों पर पहुंचकर झंडोंतोलन में भाग लिया । कोटवा हाई स्कूल के भवन एवं चारदीवारी के लिए शिलान्यास भी उनके द्वारा किया गया।, शिलान्यास के बाद विधायक ने बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा ।कोटवा हाई स्कूल में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 




प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख श्री मती विभा देवी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ,कोटवा मध्य विद्यालय में दिलीप कुमार, अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी चंदन कुमार , पीएचसी में डॉ गौरव कुमार ,सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ संगीता कुमारी ,महादलित बस्ती में बीडीओ सरीन आजाद ,प्रखंड के सभी पंचायतों में मुखिया, सरपंच पैक्स अध्यक्ष, आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका आदि ने शान से झंडोतोलन किया । मौके पर जदयू नेता संजय सिंह,भाकपा नेता रामायण सिंह, भारत राय,प्रमुख पति सुनील दास,जिला पार्षद मनोज मुखिया ,विकास यादव,बीरेंद्र सिंह,राम भजन सिंह,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार, राजद नेता रामजन्म यादव शिक्षक सतेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म