जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण ने आईसीडीएस राष्ट्रीय पोषण माह 2023के जागरूकता रथ कोहरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 आईसीडीएस, मोतिहारी के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के सफल आयोजन हेतु समाहरणालय परिसर ,मोतिहारी से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया गया ।

रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जिलाधिकारी।



विदित होगी दिनांक 1 से 30 सितंबर- 2023 तक राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत जिलेभर में आईसीडीएस के तत्वाधान में निम्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी :-


रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।



शिक्षा विभाग/ स्वास्थ्य विभाग /आईसीडीएस /महिला विकास निगम/ पंचायती राज विभाग/ खाद्य उपभोक्ता/ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं अन्य सहयोगी विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का सफल आयोजन किया जाएगा ।

जागरूकता रथ 


राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत

 पोषण रैली/ प्रभात फेरी/ साइकिल रैली/ पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन एवं हस्ताक्षर अभियान का संचालन/ गृह भ्रमण -6 माह तक केवल स्तनपान व 6 माह के बाद ऊपरी आहार एवं 2 वर्ष तक के बच्चों को ऊपरी आहार के साथ-साथ स्तनपान का अभ्यास एवं परामर्श /समुदाय आधारित गतिविधि गोदभराई/ सुपोषण दिवस का आयोजन/ वृद्धि निगरानी व स्वस्थ बालक -बालिका प्रति स्पर्धा का आयोजन/ प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा पर समुदाय के लोगों को शपथ दिलवाना/ विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान पोषण पर शपथ/ सेविका द्वारा स्थानीय व अनुपयोगी वस्तु से खिलौना निर्माण/ पोषण वाटिका /किचन गार्डन की स्थापना हेतु जन समुदाय को जागरूक करना/ घर /आंगनबाड़ी/ विद्यालय के खाली जगह को किचन गार्डन के लिए उपयोग करने हेतु बढ़ावा देने के लिए आसानी से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध अनाज ,सब्जी, फल को उपजाना /जनप्रतिनिधि- वार्ड सदस्य/ मुखिया/ प्रमुख द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर झंडातोलन व राष्ट्रगान/ वीरों का वंदन कार्यक्रम अंतर्गत देश के लिए शहीद हुए वीरों की गाथाओं से स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाड़ी के बच्चों को अवगत कराना/ साथ ही ग्राम पंचायत के स्वतंत्रता सेनानी को सम्मान प्रदान करना /किशोरी बालिका, गर्भवती धात्री माता एवं 6 साल से कम उम्र के बच्चों में खान-पान में मोटे अनाज को शामिल करने हेतु मोटे अनाज के महत्व के बारे में चर्चा व प्रचार प्रसार/ जनजातीय क्षेत्रों में किशोरी बालिका, गर्भवती धात्री माता के पोषण, स्वस्थ एवं स्वच्छता हेतु परामर्श एवं एनीमिया से बचाव हेतु समुदाय में प्रचार प्रसार/ हैंड वॉशिंग - सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ सफाई हेतु हाथ धोने की गतिविधि का अभ्यास/ जल संरक्षण के संबंध में समुदाय को जागरूक करना/ वर्षा जल संचयन प्रणाली के महत्व एवं स्थापना पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आदि।

पोषण माह के दौरान जिले भर में समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करने वाली माता, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने हेतु जागरूकता रथ के माध्यम से जन समुदाय को प्रेरित किया जाएगा ।

जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि कैलेंडर के अनुरूप सभी संबंधित विभागों के समन्वय से दिनांक 1 से 30 दिसंबर 2023 तक पोषण माह का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित किया जाए, साथ ही प्रतिदिन के प्रतिवेदन आंकड़ों को जन आंदोलन डैशबोर्ड पर लिंक http//:Poshanabhiyan.gov.in पर अपलोड सुनिश्चित किया जाए ।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म