जीविका के सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत मनाया मिशन स्वावलंबन दिवस।

 जीविका के सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत मनाया मिशन स्वावलंबन दिवस।

फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़ 


कोटवा में जीविका द्वारा मनाया गया मिशन स्वावलंबन उत्सव दिवस।


पू च:(लोकल पब्लिक न्यूज़) कोटवा प्रखंड के जीविका अंतर्गत सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित 56 गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर होने के उपरांत ,,मिशन स्वालंबन उत्सव दिवस ,,मनाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी दीदियों को ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए एक-एक फलदार पौधा भी प्रदान किया गया। इन सभी दीदियों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है ।सभी को योजना के द्वारा वित्तीय सहायता देने के उपरांत रोजगार कराया गया है ।जिससे उनकी संपत्ति में 50% की वृद्धि और उनका मासिक आय 4000 से अधिक हो गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन एसजेवाई नोडल अनुपम कौशिक, डीआरपी दीपक कुमार, टिओ ओमप्रकाश कुमार,बीआरपी राकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को सीएलएफ रौशनी जीविका अध्यक्ष रेखा देवी, एसजेवाई नोडल अनुपम कौशिक, डीआरपी दीपक कुमार, टीओ ओमप्रकाश कुमार,बीआरपी राकेश कुमार आदि ने संबोधित किया।मौके पर मुकुंदी राय,रानी कुमारी भारती,रमेश कुमार,सुबोध कुमार,राकेश कुमार,प्रमोद कुमार,राकेश दुबे,संजीत कुमार,राहुल कुमार,अवनीश मिश्रा,विकास कुमार,शशिभूषण कुमार,राजेश पासवान,राजेश राय,मिथलेश राम,प्रमोद कुमार राम,संगीता कुमारी , पुष्पा कुमारी सहित सभी एसजेवाई, एमआरपी मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएलएफ रौशनी जीविका अध्यक्ष रेखा देवी संचालन बीपीएम मौसम राज ने किया।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म