श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एव एसपी मोतीहारी कंतेश कुमार मिश्र की संयुक्त अध्यक्षता में विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला शांति समिति की बैठक डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित की गई ।
डीएम और एसपी की संयुक्त बैठक आयोजित |
जिलेभर में आगामी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु सभी महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है । पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06252 -242418 क्रियाशील रहेगा ।
शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण, अमन चैन ,आपसी भाईचारगी के साथ आगामी पर्व संपन्न कराने हेतु सभी माननीय सदस्यगणों ने अपने-अपने सुझाव साझा किए।
जुलूसों का शत प्रतिशत लाइसेंस होना अनिवार्य है, डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे, जुलूस निर्धारित रूट के अनुसार निकाले जाएंगे
पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि पर्व के अवसर पर शरारती एवं असामाजिक तत्वों/सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगाड़ने वालों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी । सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक एवं धृणात्मक खबर फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में एकता का परिचय दें, किसी प्रकार की घटना की पूर्व सूचना ससमय भेजें ।
जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए, माता-पिता/ अभिभावक अपने बच्चों पर निगरानी एवं नियंत्रण रखें, बच्चों को सभ्यता एवं शिक्षा का प्रेरणा दें । समिति के सभी सदस्यगण अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच सदभावना पूर्वक पर्व मनाने के लिए प्रेरित करें । सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा ।