कोटवा में आरटीपीएस कर्मी से बदसलूकी का आरोप थाना में दिया आवेदन।

 कोटवा में आरटीपीएस कर्मी से बदसलूकी का आरोप थाना में दिया आवेदन।

फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़।




कोटवा :थाना क्षेत्र के कोटवा अंचल में संचालित आरटीपीएस कार्यालय में घुसकर आरटीपीएस कर्मी से गाली गलौज करने का मामला सामने आया है।मामले में आरटीपीएस में कार्यपालक सहायक के पद पर कार्यरत मणिभूषण कुमार पिता भोला प्रसाद यादव डुमरिया घाट थाना अंतर्गत हुसैनी गांव निवासी ने कोटवा थाना में आवेदन आरोप लगाया है कि सभी कर्मी कार्यालय में कार्यों का निष्पादन कर रहे थे तभी अपराह्न तीन बजे कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया निवासी नंदकिशोर प्रसाद पिता महादेव महतो जबरन कार्यालय में घुसकर कर्मी से गाली गलौज करने के साथ साथ जरूरी कागजात फाड़ने लगे।मना करने पर तेज धारदार हथियार से वार भी किए।लोगो द्वारा बीच बचाव किया गया तब जाकर जान बची जाते जाते गले से सोने का चेन ल भी छीन लिया।इधर आरोपी नंद किशोर प्रसाद ने घटना से इनकार करते हुए कहा कि उक्त कर्मी कागज जमा करने के लिए 150 रुपये मांग रहा था नही दिए हैं तो उनका कागज फेक दिया और गाली देकर भगा दिया।इस बाबत पूछे पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन की जा रही है।


मखुआ नदी में डूबने से बच्ची की मौत।


कोटवा पु च। थाना क्षेत्र के मच्छरगावा पंचायत अंतर्गत सोबैया गाव के एक 4 वर्षीय बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृतका सोबैया वार्ड नं0 19 निवासी नवल राय की पुत्री बताई गई है। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई।जानकारी के मुताबिक बच्चों के साथ खेलते हुए गाव के समीप स्थित मखुआ नदी में उक्त बच्ची गिर गई जहा वह गहरे पानी मे चली गई। बच्ची की मौत का सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर ग्रामीणों के सहयोग से शव को खोज निकाला और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया है। इस सम्बंध में मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह ने कहा है कि मामले की सूचना अंचल कार्यालय को भी दे दी गई है।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म