कोटवा-मोतिहारी बाईपास सड़क पर कई मवेशियों के शव पड़े सड़ रहे,आनेजाने वालों को हो रही परेशानी,लोगो मे रोष

 कोटवा-मोतिहारी बाईपास सड़क पर कई मवेशियों के शव पड़े सड़ रहे,आनेजाने वालों को हो रही परेशानी,लोगो मे रोष

फोटो लोकल पब्लिक न्यूज़ 


कोटवा,पूच (लोकल पब्लिक न्यूज़) प्रखंड क्षेत्र के चिउटाहा गांव के समीप कोटवा-मोतिहारी बाईपास रोड में सड़क दुर्घटना में तीन पशु पांच दिनों से मरे पड़े है। उसे हटाने के लिए कोई जनप्रतिनिधि व अधिकारी अबतक पहल करते नही दिख रहे।ऐसे में अब उसके दुर्गंध से लोगो का जीना मुहाल हो चला है।वही आने - जाने वाले राहगीरों को भी इस दुर्गंध को झेलना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि अब सड़े मवेशियों में कीड़े पड़ गए हैं जो अब आसपास के क्षेत्र में महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। हैरान करने वाला बात यह है कि कोटवा बीडीओ , सीओ समेत कई अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि इस रास्ते से होकर प्रतिदिन गुजरते हैं पर उन्हें यह नही दिखता। 


स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी इसकी सुध नही है।गुस्साए ग्रामीण कहते हैं कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि अपनी गाड़ियों में शीशा चढ़ा कर उधर से दनदनाते हुए निकल जाते हैं पर उनको आम अवाम की तनिक भी परवाह नही है। लिहाजा अब आसपास के लोगो का जीना दूभर हो गया है।लोग इसे लेकर गुस्से में हैं और इससे इनकार भी नही किया जा सकता है कि ग्रामीण इसको लेकर आंदोलन कर दें। इस संबंध में प्रखंड पशु चिकित्सक से बात करने की कोशिस की गई लेकिन वो फ़ोन कॉल उठाते ही नही हैं और लगातार गायब रहते है।ग्रामीणों का आरोप है कि साहब ना कभी फ़ोन उठाते है ना ही कोटवा आते है। इस बाबत बीडीओ सरीना आज़ाद ने बताया कि प्रखंड पशु चिकित्सक से बात करते हैं जल्द ही उसको हटवा देते हैं।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म