समारोह आयोजित कर निवर्तमान थानाध्यक्ष को दी गई विदाई

 समारोह आयोजित कर  थानाध्यक्ष को दी गई विदाई।










पूर्वी चम्पारण कोटवा/लोकल पब्लिक न्यूज़।



थाना परिसर में समारोह आयोजित कर निवर्तमान् थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह को विदाई दी गई।सिंह का प्रमोशन इंस्पेक्टर पद पर होने के बाद डीआईजी ने गत दिनों उनका बेतिया स्थानांतरन कर दिया था।

इनके विदाई समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,समाजसेवी, बुद्धजीवी, पत्रकार व ग्रामीणों ने गुरुवार को आयोजित विदाई समारोह में थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व की चर्चा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र कलम,डायरी आदि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महारानी भोपत के मुखिया पप्पू कुमार ने कहा कि अनुज कुमार सिंह एक कुशल प्रशासक के रूप में काम कीए। गांव में झगड़े, मारपीट जैसे मामलों का समाधान अपने स्तर से ग्रामीणों की बैठक बुलाकर किया करते थे। उनके कार्य व्यवहार से लोग काफी खुश रहें ।


पूर्व मुखिया राजेंद्र बैठा ने कहा कि थानाध्यक्ष में जन सहयोग की भावना थी। वे हर समस्या का अपने स्तर से समाधान कर लिया करते थे। विदाई समारोह में शामिल लोगो ने थानाध्यक्ष के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विकास के उत्तम शिखर पर पहुंचने की ईश्वर से प्रार्थना की। प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने उनके व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उनके रास्ते पर चलने की बात कही। मौके पर पत्रकार सत्यदेव प्रसाद,अंबिका प्रसाद कुशवाहा,अर्जुन यादव,राजन कुमार सिंह,मुन्ना सिंह,रामबाबू यादव,संजय दुबे,दीपक पाण्डेय,संतोष दुबे,समाजसेवी सतेंद्र यादव,संजय पासवान,अनिल यादव,अरविंद पटेल,पन्नालाल यादव,डॉ हरिलाल प्रसाद कुशवाहा,रामभजन सिंह,अमित कुमार यादव,प्रमोद महतो,जेडीयू नेता धर्मेंद्र पटेल,पैक्स अध्यक्ष सुधांशु शेखर उर्फ कुमार चौबे,कृष्णा ठाकुर,विकास यादव, बृज किशोर कुमार,डॉक्टर मंतोष सहनी, विजय कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म