विवाहिता की हत्या ,ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप।
मोतीहारी कोटवा/लोकल पब्लिक न्यूज़:थाना क्षेत्र अंतर्गत जसौली पंचायत के खजुरिया गांव निवासी मो. मोतीउल्लाह की विवाहित पुत्री की हत्या मेहसी में ससुराल वालों के द्वारा कर देने का मामला प्रकाश में आया है।जिसको लेकर मृतका के पिता मो. मोतीउल्लाह ने दामाद मो.दानिश,समधी मुर्तुजा अली सहित चार लोगो को आरोपित करते हुए मेहसी थाना में आवेदन दिया है।बताया है कि विगत वर्ष 15 दिसंबर 2023 को अपनी 21 वर्षीय पुत्री रौशन आरा की शादी मेहसी थाना के बहादुर पुर गांव निवासी मो. मुर्तुजा अली के पुत्र मो. दानिश के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया था। जिस शादी में लगभग 15 लाख रुपए खर्च किया था।कुछ दिन बाद से ही मेरी बेटी पर 10 लाख रुपए और दहेज में मांगने का दबाव बनाया जाने लगा। नही देने पर हत्या करने या घर से भगा देने का धमकी दी जाती थी। आगे बताया है कि 18 जुलाई की सुबह बेटी ने फोन करके बताया कि दहेज के लिए मेरे साथ मारपीट और हत्या की धमकी दी जा रही है।उसी दिन शाम में फोन आया की आपकी बेटी हत्या कर घर के सभी लोग फरार हो गए हैं। सूचना के बाद जब हमलोग मेहसी पहुंचे तो देखा की मेरी बेटी का शव बरामदे पर पड़ी है। और आरोपित सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है।शव जैसे से मृतका के मैके पहुंचा गांव में कोहराम मच गया।