पुलिस बर्बरता के विरोध में पुतला दहन

 पुलिस बर्बरता के विरोध में पुतला दहन

लोकल पब्लिक न्यूज़/प्रतीकात्मक लोगो 

मोतिहारी/लोकल पब्लिक न्यूज़: बिहार विधानसभा का घेराव कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के प्रशासन एवं पुलिस बल के द्वारा अप्रत्याशित बर्बरता का व्यवहार किए जाने के विरोध में गुरुवार को पूर्वी चंपारण जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित चरखा पार्क के सामने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया । उम्मीद व्यक्त किया गया कि सरकार इन मुद्दों पर शीघ्र अति शीघ्र अपना ध्यान केंद्रित करेगी । जो बर्बरता इस गुंडों की सरकार ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के लोगों के साथ किया है वो निंदनीय है। देश और राज्य के हालात दिन पर दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं ।आए दिन रेप,बलात्कार,मर्डर ,लूट खसोट जैसे मामले बिहार के अंदर बढ़ते जा रहे हैं । ये डबल इंजन की सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। यदि आप बिहार से हैं और किसी अन्य के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं या फिर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो पलटू राम की सरकार आपको अपना पुलिसिया ताकत दिखा कर डराने धमकाने का काम करेगी। पलटू राम की सरकार को जनता साफ साफ संकेत देना चाह रही है की 2025 में तख्ता पलट होगा । महागठबंधन की सरकार आएगी ।मौके पर जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष श्री शशिभूषण राय उर्फ गप्पु राय, युवा कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष श्री बिट्टू यादव ने सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की जब संविधान ने सबको बराबर का अधिकार दिया है । धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग सरकार तक पहुंचने का अधिकार दिया है तो प्रदर्शनकारियों से ये बर्बरता क्यों । जब संविधान का रक्षक ही संविधान का भक्षक बन जाएगा। तो ये अब विचार का विषय है कि देश और राज्य का भविष्य किस ओर जा रहा है।राज्य सरकार लोकतांत्रिक रवैया छोड़ तानाशाही रवैया अपना रही है । बिहार की 2025 के चुनाव में इसका जवाब देगी ।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म