पैक्स चुनाव 2024 का बजा बिगुल, वोटर लिस्ट प्रकाशित – पांच चरणों में होंगे चुनाव, नामांकन तिथियां घोषित

पैक्स चुनाव 2024 का बजा बिगुल, वोटर लिस्ट प्रकाशित – पांच चरणों में होंगे चुनाव, नामांकन तिथियां घोषित।

प्रतीकात्मक फोटो/लोकल पब्लिक न्यूज़।

पूर्वी चम्पारण/कोटवा:पैक्स चुनाव 2024 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर दिया गया है। बीडीओ सरीना आज़ाद ने बताया कि पैक्स के सचिवों को यह निर्देश दिया गया है कि वोटर लिस्ट की एक कॉपी पैक्स गोदाम पर और दूसरी प्रखंड कार्यालय परिसर में चिपकाई जाए। वोटर लिस्ट में किसी तरह के संशोधन के लिए दावा और आपत्ति 9 से 22 अक्टूबर तक की जा सकती है। नाम जोड़ने और हटाने के लिए प्रपत्र एम-3 ऑनलाइन भरा जाएगा, जबकि नाम में बदलाव के लिए प्रपत्र एम-4 देना होगा। 

पैक्स चुनाव रिलेटेड लेटेस्ट न्यूज़ ▶️ क्लीक कर पढ़े।

जो लोग वोटर लिस्ट की कॉपी चाहते हैं, उन्हें 2 रुपये प्रति पेज का भुगतान करना होगा। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकरण, पटना ने चुनाव और नामांकन की तिथियों की घोषणा कर दी है। चुनाव पांच चरणों में होंगे, जिसमें पहला चरण 26 नवंबर को होगा और इसके लिए नामांकन 11 से 13 नवंबर तक किया जाएगा। अन्य चरणों की तिथियां इस प्रकार हैं:


- द्वितीय चरण: चुनाव 27 नवंबर, नामांकन 13-16 नवंबर

- तृतीय चरण: चुनाव 29 नवंबर, नामांकन 16-18 नवंबर

- चतुर्थ चरण: चुनाव 1 दिसंबर, नामांकन 17-19 नवंबर

- पंचम चरण: चुनाव 3 दिसंबर


चुनाव की घोषणा होते ही पंचायतों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। 

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म