साइबर फ्रॉड में वांछित अपराधी गिरफ्तार, वृद्धों और पेंशनधारियों को बना चुका था शिकार।

 साइबर फ्रॉड में वांछित अपराधी गिरफ्तार, वृद्धों और पेंशनधारियों को बना चुका था शिकार।

गिरफ्तार साइबर फ्रॉड/लोकल पब्लिक न्यूज़। 

पूर्वी चंपारण मोतिहारी: (23 नवंबर 2024): साइबर थाना मोतिहारी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर साइबर फ्रॉड मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अपराधी शुभम कुमार उर्फ बालाजी को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त पर वृद्ध और पेंशनधारियों को ठगी का शिकार बनाने का आरोप है।

आरोप और ठगी का तरीका

शुभम कुमार ने पेंशन और सेविंग्स खाता धारकों को डराया कि उनका खाता बंद हो सकता है और खाता अपडेट कराने के नाम पर उनकी निजी जानकारी और बैंक खाते से पैसे ठगता था। इस तरीके से उसने कई लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।

बताया गया है की गिरफ्तार अभियुक्त शुभम कुमार उर्फ बालाजी, पिता जय किशोर सिंह, थाना बरुआराज, जिला मुजफ्फरपुर का निवासी है।

इसके ऊपर दर्ज मामले। 

1. साइबर थाना कांड संख्या: 56/24 (ऑनलाइन ठगी का मामला)

2. पिछला आपराधिक मामला: शालीमार बाग थाना कांड संख्या 603/20 (ठगी और जालसाजी का मामला) 

साइबर थाना मोतिहारी द्वारा इस दिशा में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

छापेमारी दल में साइबर थाना मोतिहारी के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रभावी भूमिका निभाई। छापेमारी दल में परि0 पुलिस उपाधीक्षक: वसीम फिरोज निरीक्षक: मुमताज आलम परिपु0अ0नि0: राजीव रंजन, राजीव कुमार, अमित रंजन सिपाही: राकेश कुमार और गौतम कुमार सामिल थे। 






Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म