सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत के बाद ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन।
सड़क पर आगजनी करते लोग व लोगों को समझाती पुलिस।। |
बिहार/पूर्वी चम्पारण/कोटवा:विगत 23 अक्टूबर को बाइक से घायल हुए व्यक्ति की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान पुरानीडीह गांव निवासी शिवपूजन भगत (52) के रूप में हुई है। दुर्घटना भोपतपुर थाना के पुरानीडीह गांव के मंदिर के बगल में संध्या के समय घटित हुई थी। पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई।
चार थानों की पुलिस जाम स्थल पर रही तैनात/मुआवजे की आश्वासन पर जाम हुआ समाप्त। |
मौत से नाराज ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को बझिया बाजार पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया गया। इस दौरान तीन घंटे तक कोटवा - राजपुर मार्ग जाम हो गया। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने एवं मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क पर आगजनी की गई। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और बवाल काटा गया। इस दौरान चार थानों की पुलिस मौजूद रही एवं आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जाने लगा।
भोपतपुर थाना द्वारा घायल व्यक्ति के पुत्र अकलू कुमार के आवेदन पर 30 अक्टूबर को ही एक चौबे टोला के एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। पुलिस द्वारा बाइक एवं बाइक पर सवार दूसरे युवक की पहचान का दावा किया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य लोगों द्वारा पुलिस द्वारा कार्रवाई करने एवं मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।
मौके पर भोपतपुर थानाध्यक्ष परितोष कुमार विक्की, कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय, कल्याणपुर के जितेंद्र कुमार, केसरिया थाना, पंसस राजकुमार महतो, भोपतपुर दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि मुरारी यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।