Kalyanpur: Woman smuggler arrested with 1.5 kg ganja.
![]() |
Kalyanpur: Woman smuggler arrested with 1.5 kg ganja. |
लोकल पब्लिक न्यूज़: बिहार (पूर्वी चम्पारण) कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान बैरागी टोला, थाना-कल्याणपुर निवासी रंजित साह की पत्नी अंजली कुमारी के रूप में हुई है।
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंजली कुमारी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 1.500 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया हैं।
पुलिस ने बताया है कि आरोपी महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि महिला किसी बड़े गिरोह से जुड़ी हो सकती है। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है और शीघ्र ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
इस कार्रवाई से इलाके में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।