मोतिहारी में हर्ष फायरिंग मामले में विनोद यादव(मुखिया) पर 10 हजार का इनाम घोषित

 A reward of 10 thousand rupees has been declared on Vinod Yadav (Mukhiya) in the celebratory firing case in Motihari.

A reward of 10 thousand rupees has been declared on Vinod Yadav (Mukhiya) in the celebratory firing case in Motihari.

Watch' Video click here ▶️

लोकल पब्लिक न्यूज़: पूर्वी चंपारण दरपा थाना क्षेत्र में कांड संख्या 119/25 के तहत हर्ष फायरिंग मामले में फरार अपराधी विनोद यादव (मुखिया) पर मोतीहारी पुलिस ने 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है। विनोद यादव, पिता बाबूलाल राय, निवासी भेलवा छपरा, थाना तुरकौलिया, जिला पूर्वी चंपारण, के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।



पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी ने बताया है कि विनोद यादव की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही, सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी जानकारी होने पर संपर्क नंबर 9431822988 पर सूचित करें। 

पुलिस इस मामले में सक्रियता से कार्रवाई कर रही है और अपराधी की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म