मत्स्यजीवी संघ के चुनाव का नामांकन सम्पन्न
मोतिहारी पूर्वी चम्पारण बिहार।
कोटवा प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी संघ का चुनाव का नामांकन प्रक्रिया
मंगलवार को सम्पन्न हो गया। बीडीओ सीमा कुमारी के नेतृत्व में आगामी 3 सितंबर को चुनाव होना है , जिसको लेकर 22 व 23 अगस्त को नामांकन दाखिल किया जा रहा है । अध्यक्ष पद के लिये सुनील मुखिया व शांति देवी ने नामांकन दाखिल किया।
कोटवा पूर्वी चम्पारण मत्स्य जीवी संघ के चुनाव के लिए तीन पदो के लिए भरा गया पर्चा।
वही मंत्री के लिए मनोज मुखिया , छोटेलाल मुखिया एवं अजय मुखिया ने अपना नामांकन भरा। इसके अलावे कुल 23 उम्मीदवारों ने सदस्य के तौर पर नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि उक्त संगठन के तेरह
सदस्यीय कमेटी के लिए चुनाव होना है। जिसको लेकर अध्यक्ष , मंत्री व सदस्य पद के लिए नामांकन भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था व पारदर्शिता के साथ नामांकन दाखिल किया जा रहा है । यहां बता दे कि तेरह सदस्य कमिटी का चुनाव 3 सितंबर को होना है , उसी दिन शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। नियमानुसार 13 सदस्यीय कमिटी में 5 महिलाएं होंगी । गत 28 साल से इस संघ के पदों का सर्वसम्मति से निर्विरोध घोषणा होता रहा है।
ऐसे में इतने सालों बाद हो रहे इस चुनाव को लेकर इस दफा प्रखंड क्षेत्र में सरगर्मी तेज है। यहां बता दे कि कुल 1623 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।