पूर्वी चम्पारण के बंजरिया में प्रॉपर्टी डीलर हत्या मामले में शूटर सहित चार गिरफ्तार।

 बंजरिया प्रोपर्टी डीलर मर्डर केस में दो शूटर सहित 4 गिरफ्तार।



दो पिस्टल , 8 गोली व दो बाइक जब्त , मुख्य आरोपी फरार।


मोतिहारी। पुलिस ने दो शूटर सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर बंजरिया के दरोगा टोला में हुए प्रॉपर्टी डीलर विनोद सहनी उर्फ सिपाही सहनी हत्याकांड का उद्बभेदन कर लिया है। हालांकि घटना का एक मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। इस बाबत सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया है कि मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर के अंबिका नगर से सुमित कुमार सिंह , चिल्वानिया से अंकित कुमार , बंजरिया चैलाहा से विकास कुमार व हारसिद्धि के घोघराहा बैरिया से राजकुमार साहनी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 2 पिस्टल , 8 जिंदा कारतूस , 2 बाइक बरामद की गई है। बताते हैं कि चाटी माई के पास हत्या व लूट की प्लानिग करने में उक्त सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस हत्या कांड की डील

5 लाख में होने की बात सामने आई है। 


पुलिस टीम

पुलिस टीम में सदर डीएसपी के अलावे , मुफ़्सिल इंस्पेक्टर , मुफ़्सिल एसएचओ अवनीश कुमार , बंजरिया संदीप कुमार , पिपराकोठी मनोज कुमार सिंह , सगौली अखिलेश मिश्रा , रवि रंजन , टेक्निकल सेल के मनीष कुमार , नित्यानंद दुबे , मुन्ना कुमार , चिरंजीवी आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म