पूर्वी चम्पारण गोविंदगंज के बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार।

पूर्वी चंपारण गोविंदगंज के बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी को हरैया पुलिस ने भारत - नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी
भारत नेपाल सीमा के रक्सौल स्थित वायरलेस चौक से हुई है। आपको बता दे कि 1998 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कैंट के गैंगस्टर कांड में वे वारंटी थे। इस मामले 17 साल से वारंट निकला था। गुरुवार को रक्सौल के रास्ते नेपाल के काठमांडू पशुपतिनाथ दर्शन के लिए जाने के दौरान पूर्व विधायक राजन तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । 

हरैया थाना प्रभारी विवेक जायसवाल ने अपने दल बल के साथ पूर्व विधायक की इंतजार में खड़े रहे जहा वाहनों की जांच के क्रम में इन्हें गिरफ्तार कर रक्सौल टाउन थाना लाया गया। वही इनके सहयोगियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया । राजन तिवारी को उत्तरप्रदेश पुलिस को सुपुर्द किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि राजन तिवारी सन 1998 में गोरखपुर कैंट के एक गैंगस्टर कांड के वारंटी थे । कार्बाइन से फायरिंग हुई थी जिसमें 14 पुलिस कर्मी जख्मी हुए थे। यहां बता दे कि इनके अग्रज राजू तिवारी भी गोबिंदगंज से विधायक रहे हैं और वर्तमान में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। भाजपा नेता की गिरफ्तारी से सीमाई क्षेत्रों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।पूर्व विधायक राजन तिवारी भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार
अग्रतर कार्रवाई हेतु उत्तरप्रदेश पुलिस राजन तिवारी को रक्सौल से गोरखपुर लेकर चली गई।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

2 टिप्पणियाँ

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म