पूर्वी चम्पारण अरेराज में सब जज के अदेशपाल को गोलियों से भूना, मौत।


दिन दहाड़े अपराधियो ने अरेराज सब जज के आदेशपाल की अरेराज न्यायालय गेट पर ही गोलयो से भून कर मौत के घाट उतार दिया है। इस बड़ी वारदात के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। तत्काल पुलिस व कार्यालयकर्मियो ने गम्भीर रूप से जख्मी संजय ठाकुर को रहमानिया मेडिकल सेंटर पहुचाया जहा चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। छोटे भाई का कुछ साल पहले सडक दुर्घटना में मौत हो गया था। उसके परिवार की जबाबदेही भी संजय पर थी। संजय का एक पुत्र है जो मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं। तुरकौलिया सेमरा के बाबू टोला निवासी संजय ठाकुर अगरवा मोहल्ला में अपने आवास से साढ़े 8 बजे अरेराज के लिये निकले थे। पुलिस अरेराज में और अगरवा में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

इस बाबत एसपी डॉ कुमार आशीष कहते हैं की पुलिस घटना की वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है , अपराधी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।
आप भी सुनिए पुलिस कप्तान क्या कहते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म