मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी।

 मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी




कोटवा मिडिल स्कूल में बनाये गए 3 बूथ , सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

मोतिहारी।

पूर्वी चम्पारण के कोटवा में प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति का शनिवार को होने वाले चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारिया पूरी कर ली गई है । चुनाव अधिकारी सह बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया है कि वोटिंग के लिए राजकीय मध्य विद्यालय कोटवा के भवन का चयन किया गया है । मतदान केंद्र भवन में तीन बूथ बनाए गए हैं , प्रत्येक बूथ पर लगभग 550 मतदाता वोटिंग करेंगे । कुल 1626 मतदाता प्रखंड क्षेत्र में है। वही एक पोलिंग पार्टी को रिजर्व में रखा गया है । बीडीओ ने बताया कि सुरक्षा को लेकर जिला मुख्यालय को अतिरिक्त पुलिस अधिकारी व बल देने के लिए अनुरोध किया गया है ताकि मतदान शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके। वोटिंग सुबह के 7:30 बजे से शाम 4: 30बजे तक चलेगी। बताया गया है की पिछले कई सालों से इसके लिए चुनाव नही हो रहा था , पदो पर निर्विरोध ही लोग चुन लिए जाते थे। इस बार निर्माण अध्यक्ष के समक्ष मजबूत प्रत्याशी ने दावेदारी की है इसको लेकर कहा जा रहा है कि इस बार का चुनाव दिलचस्प होगा।


प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म